Showing posts with label INJUSTICE. Show all posts
Showing posts with label INJUSTICE. Show all posts

Friday, March 9, 2012

महिला दिवस के दिन ही महिला आई ,ए .एस . अफसर मधु शर्मा को विधवा बना दिया गया !




कहाँ है न्याय ?
महिला दिवस के दिन ही महिला आई ,ए .एस . अफसर मधु शर्मा को विधवा बना दिया गया !
==================================================
आम इन्सान की बिसात क्या , जब इस देश में महिला आई ,ए .एस . अफसर मधु शर्मा के आई पी एस पति के टीक उसी दिन हत्या कर दी गयी जिस दिन महिला दिवस -----
पर थोथे वादे कर महिलाओं के नाम पर अपनी दुकानें चलने वाले अपने अपने गाल बजा रहे थे .जब एक आई पी एस अफसर को दिनदहाड़े खुले आम मारा जा सकता है तब आम आदमी की क्या बिसात ?
अफसर की विधवा जो खुद भी आई ,ए .एस . अफसर है , जिसे खून के आंसू पीने को मजबूर कर दिया गया है , किस से न्याय की उम्मीद कर सकती है और किसे न्याय दे सकती है , जब उसे खुद न्याय नहीं मिल पा रहा है .
कितनी संवेदनहीन है म.प्र की सरकार और उसके चलाने वाले .
( चित्र में महिला आई ,ए .एस . अफसर मधु शर्मा जिसे अब विधवा बना दिया गया है )